Jodhpur सरकारी कॉलेजों में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

Jodhpur सरकारी कॉलेजों में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
 
Jodhpur सरकारी कॉलेजों में आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर सहित जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हुई। इसमें 12वीं पास आवेदक ई- मित्र या व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है। आवेदन करने के दौरान आवेदक को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कॉलेज आयुक्तालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम भी घोषित किया है।

सरकारी कॉलेजों में आवेदन के लिए आज से प्रक्रिया शुरू होगी। - Dainik Bhaskar

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

इस बार जून महीने में पहले प्रवेशित सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ऐसे में 1 जुलाई से स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। वहीं रिक्त सीटों पर द्वितीय और तृतीय प्रवेश सूची के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में चलती रहेगी। 10 जून से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है। 22 जून तक महाविद्यालय आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे वहीं 24 जून को अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी होगी। इसके अलावा 27 जून तक कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व ई मित्र पर शुल्क जमा होगा। 28 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची, 29 जून को वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन व 1 जुलाई से कक्षा शुरू हो जाएगी।