Jodhpur एक बैटरी कार खराब, किराया भी ले रहे ज्यादा
रेलवे स्टेशन पर बैटरी कार का संचालन कैसे हो रहा है ?
टेंडर बेस संचालन हो रहा है, इसलिए फ्री संचालन नहीं किया जा सकता। इसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती आदि श्रेणी के यात्रियों को प्राथमिकता दी जाती है।
यात्रियों से बैटरी कार के तय किराए से ज्यादा वसूलने के मामले आने पर रेलवे ने क्या एक्शन लिया ?
ऐसे मामले सामने आने पर जुर्माना लगाया है।
बैटरी कार का रेलवे स्टेशन पर कॅमर्शियल उपयोग भी किया जा रहा है ?
बैटरी कार केवल यात्रियों के लिए ही है। कॅमर्शियल उपयोग नहीं किया जा सकता है। ऐसा हो रहा है तो पाबंद करेंगे।
कार शुल्क
25 रुपए मुय प्लेटफॉर्म के लिए
30 रुपए प्लेटफार्म 2 व 3 पर जाने के लिए
35 रुपए प्लेटफॉर्म 4 व 5 पर जाने के लिए
यहां करें शिकायत : यात्री 139 नंबर पर बैटरी कार संबंधित शिकायत कर सकते हैं।
ठेके पर चल रही
जरूरतमंद यात्रियों की सुविधा के लिए दानदाताओं की ओर से बैटरी कार भेंट की गई थी। इनके संचालन के लिए रेलवे की ओर से टेंडर निकाले गए। वर्तमान में संबंधित एजेन्सी की ओर से इनका संचालन किया जा रहा है। इसमें बैटरी कार ऑपरेट करने वाला ड्राइवर फोर व्हीलर लाइसेंस धारक होता है। इनसे आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज़ लिए जाते हैं। कई बार ऐसा हुआ कि यात्रियों से तय राशि से ज्यादा रुपए वसूलने के मामले सामने आए। जबकि रेलवे की ओर से इस प्रकार की ऑनलाइन-ऑफलाइन शिकायतें मिलने पर उचित कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।