Bharatpur बाल पाठशाला में मनाई गई ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि

Bharatpur बाल पाठशाला में मनाई गई ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि
 
Bharatpur बाल पाठशाला में मनाई गई ज्योतिबा फुले की पुण्य तिथि

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, निशुल्क बाल पाठशाला में ज्योतिबा फुले का महापरिनिर्वाण दिवस समिति अध्यक्ष वीरपाल सिंह के मुख्य अतिथि के सानिध्य में मनाया गया। पाठशाला के सभी सदस्यों, बच्चों एवं अभिभावक को संबोधित करते हुए बताया की इन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए।

ज्योति राव फुले का मुख्य योगदान समाज के निचले तबके की लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला था और महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा दिया। विजय सिंह ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि ज्योति राव और सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा का महत्व पर बल दिया। वे दोनों शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध थे। दिगंबर सिंह ने बताया कि महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। इस मौके पर संदीप सिंह, सौरभ कुमार, पूनम कुमारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।