सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने पर करणी सेना अध्यक्ष ने CM Bhajanlal को दी ये बड़ी चेतावनी

सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने पर करणी सेना अध्यक्ष ने CM Bhajanlal को दी ये बड़ी चेतावनी
 
सूरजमल हाड़ा की छतरी तोड़ने पर करणी सेना अध्यक्ष ने CM Bhajanlal को दी ये बड़ी चेतावनी

कोटा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में कोटा विकास प्राधिकरण ने बूंदी में पूर्व महाराजा सूरजमल हाड़ा की छतरी को तोड़ दिया. इसके बाद से राजपूत समाज आक्रोशित है और लगातार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में करणी सेना के कार्यकर्ता भी पूरी तरह सक्रिय दिख रहे हैं. समाज का कहना है कि अगर सरकार छतरी दोबारा नहीं बनाती है, तो 8 अक्टूबर को हजारों की संख्या में पहुंचकर राजपूत खुद छतरी का निर्माण करेंगे. इसको लेकर अब करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू का भी बड़ा बयान आया है. उन्होंने राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, "आप लोग विकास करते हैं, अवैध निर्माण को गिराने में डरते हैं लेकिन जिन पूर्वजों के दम पर हमने मुगलों से युद्ध किए, उनकी छतरियों को तोड़ देते हैं."

सूरज पाल अम्मू की सीएम भजनलाल को चेतावनी

सूरज पाल अम्मू ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "मैं राजस्थान सरकार के उस कठपुतली मुख्यमंत्री को कहना चाहता हूं कि जुमा-जुमा चार दिन पहले मुख्यमंत्री बने हैं. उस दिन को मत भूलना जब आप सूरज पाल अम्मू की गाड़ी के पीछे बैठा करते थे. अगर राजपूती सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया, राजा की ऐतिहासिक छतरी को तोड़ा गया या इतिहास को छेड़ा गया तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं."

वहीं, करणी सेना अध्यक्ष ने कहा, "बूंदी में राजा सूरजमल की 600 साल पुरानी छतरी तोड़ी गई है. करणी सेना वहां संघर्ष कर रही है. हमारा करणी सेना राजस्थान को समर्थन है. हम पहले छेड़ते नहीं, बाद में छोड़ते नहीं. ये आवाज राजस्थान तक जानी चाहिए."

सूरजमल हाड़ा छतरी मामले में करणी सेना सक्रिय

वहीं, महिपाल सिंह मकराना भी लगातार इस मामले में सक्रिय नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी, 'मिशन सूरजमल जी छतरी निर्माण में कोई ठोस कदम नहीं उठाने तक हमारा काम जारी रहेगा. बूंदी के माखिदा –गेंता –इटावा–पीपल्दा–करवाड –फरेरा–मदनपुरा–खातोली –लाखनी–बालूपा –छापोल –बगावदा –देहलोद–बागली –निमोला आदि कई गांव का दौरा रहेगा.'