Karoli आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत, मुआवजे की मांग

Karoli आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत, मुआवजे की मांग
 
Karoli आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत, मुआवजे की मांग

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली के लैदौर कला गांव के पास पहाड़ी पर जंगल में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई। गाधौली गांव में एक बिजली का पोल भी टूट गया। लैदौर कला निवासी चरवाहा प्रकाश गुर्जर रोज की तरह अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पास की पहाड़ी पर जंगल में हनुमान मंदिर के पास ले गया। दोपहर करीब तीन बजे हनुमान मंदिर के आसपास बकरियों को चरा रहा था। तभी अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और बारिश होने लगी। बारिश के दौरान बकरियां भीगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, जबकि चरवाहा प्रकाश गुर्जर दूर एक दूसरे पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था। इसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से पेड़ के नीचे खड़ी 14 बकरियां उसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

पीड़ित प्रकाश गुर्जर ने बताया कि बकरी पालन से ही उसके परिवार की जीविका चलती थी, लेकिन अचानक हुए हादसे में उसकी बकरियों की मौत हो गई। ऐसे में अब उसके सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए बकरियों का पोस्टमार्टम शुरू कराया। हादसे में बकरी मालिक को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।