Karoli लाखों की दुकानों पर हो रहे अतिक्रमण, जिम्मेदार बेखबर

Karoli लाखों की दुकानों पर हो रहे अतिक्रमण, जिम्मेदार बेखबर
 
Karoli लाखों की दुकानों पर हो रहे अतिक्रमण, जिम्मेदार बेखबर

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली सरकार की ओर से दो दशक पहले ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से बनाई गई दुकानें अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही हैं। असल में इन दुकानों की सार-संभाल के प्रति जिमेदार अधिकारी गंभीर नहीं हैं। नतीजतन लोगों द्वारा दुकानों पर अतिक्रमण कर मवेशियों के लिए चारा भरने के काम में लिया जा रहा है।

गौरतलब है कि रोजगार देने की मंशा से सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से वर्ष 2002 में 15 पंचायतों में दुकानों का निर्माण कराया था। लेकिन दुकान बनने के बाद से अब तक भी दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है। न ही इस बीच इन दुकानों की सार-संभाल की गई। इस कारण एक सरकारी राशि के समुचित उपयोग के स्थान पर दुरुपयोग हो रहा है वहीं दुकानों से आने वाले किराए से पंचायतों को राजस्व की भी आमदनी से वंचित होना पड़ रहा है। कई जगह अतिक्रमण भी किए जाने से सरकारी दुकानों का दुरुपयोग हो रहा है। तालचिड़ा पंचायत के मोहचीकापुरा गांव में भी दुकानें बनी हुई है। लेकिन ग्राम पंचायत के साथ प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से नकारा पड़ी दुकानों पर आसपास के लोगों ने अतिक्रमण कर मवेशियों के लिए चारा, ईंधन, लकड़ी सहित अन्य सामान भर लिया है। लोगों ने जिला कलक्टर व पंचायत विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर पंचायत की दुकानों से अतिक्रमण हटाने व शीघ्र इन दुकानों का आवंटन कराए जाने की मांग की है।