Karoli जलभराव के विरोध में बाजार रहे बंद, दिया धरना

Karoli जलभराव के विरोध में बाजार रहे बंद, दिया धरना
 
Karoli जलभराव के विरोध में बाजार रहे बंद, दिया धरना
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली करीब पांच वर्ष से बाजार में जल भराव की समस्या से परेशान दुकानदारों का बुधवार को सब्र टूट गया। जिमेदारों की अनदेखी को लेकर दुकानदारों ने बाजार बंद रख विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जलनिकासी का शीघ्र समुचित इंतजाम नहीं होने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम हेमराज गुर्जर ने अग्रवाल धर्मशाला में दुकानदारों की बैठक लेकर समस्या निस्तारण को लेकर चर्चा की। साथ ही स्थाई समाधान के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया। इस पर दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया, लेकिन जलभराव से प्रभावित बाजार नहीं खुले।

मंगलवार शाम को तय रूपरेखा के तहत बुधवार सुबह दुकानदार अग्रवाल धर्मशाला में एकत्र हो गए। व्यापार महासंघ अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता मे हुई बैठक में दुकानदारों ने बाजार में जलभराव की समस्या पर अनदेखी पर रोष जताया। किराना संघ अध्यक्ष अनिल गोयल, व्यापार महासंघ के मंत्री नरेंद्र जैन, सर्राफा संघ के अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, अनिल गोयल, नरेश कबलबाल, बाबूलाल अग्रवाल ने बाजार की स्थिति में सुधार पर जोर दिया। इस दौैरान नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष दिनेश सैनी, पूर्व पार्षद नरेश गुर्जर, गोपेेंद्र पावटा ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद दुकानदारों ने बाजार में रैली निकाली और डेपरोड पर प्रदर्शन किया।