Karoli तीन दिन से हड़ताल पर नगर परिषद के ठेका विद्युतकर्मी

Karoli तीन दिन से हड़ताल पर नगर परिषद के ठेका विद्युतकर्मी
 
Karoli तीन दिन से हड़ताल पर नगर परिषद के ठेका विद्युतकर्मी

करौली न्यूज़ डेस्क, सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिलने से नगर परिषद के ठेका विद्युतकर्मियों ने काम बंद कर दिया है। कार्मिकों के हड़ताल पर जाने से तीन दिन से रोड लाइटों का ऑपरेशन (ऑन-ऑफ करना) व मरमत नहीं हो रही है। रोड लाइटों के नहीं जलने से प्रमुख मार्गों सहित कॉलोनियों के रास्ते रात में अंधेरे में डूब रहे हैं। ऐसे में शहरवासी अंधेरी राहों में अप्रिय घटनाओं से आशंकित हैं। दरअसल नगर परिषद ने सभी 60 वार्डों व शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर रोशनी व्यवस्था के लिए 8 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई हुई हैं। वही प्रमुख स्थानों व चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें लगी हैं। रोड लाइटों संचालन और रखरखाब(ओएंडएम) के लिए ठेकेदार के माध्यम से 7 विद्युतकर्मी लगाए हुए हैं। जिन्हें ठेका प्रणाली के तहत मानदेय दिया जाता है। महीनों से लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर ठेका सफाईकर्मियों व ऑटो टिपर चालकों के हड़ताल पर जाने से शनिवार से ठेकेदार के विद्युतकर्मियों ने भी काम बंद कर दिया। ऐसे में सुबह शटडाउन (बंद) हुई रोड लाइटें शनिवार शाम को ऑन नहीं हुईं।

ऐसे में शहर में बाजार क्षेत्र से लेकर प्रमुख मार्गों व कॉलोनियों के रास्तों में सांझ ढलने के साथ ही अंधेरा हो जाता है। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। साथ ही अंधेरे में डूबे रास्तों में लोगों को आपराधिक वारदात का अंदेशा रहता है। चौथे दिन भी नहीं चले ऑटो टिपर: मानदेय भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद के ठेका चालक रविवार को भी हड़ताल पर रहे। ऐसे मे शहर में चौथे दिन भर घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ऑटो टिपर वाहनों का संचालन नहीं हुआ। गौरतलब है कि 12 चालकों का 10 माह का करीब 25 लाख रुपए का मानदेय बकाया चल रहा है।