Karoli राष्ट्रीय लोक अदालत आज, राजीनामे से निपटेंगे मामले

Karoli राष्ट्रीय लोक अदालत आज, राजीनामे से निपटेंगे मामले
 
Karoli राष्ट्रीय लोक अदालत आज, राजीनामे से निपटेंगे मामले

करौली न्यूज़ डेस्क, करौली जिले के सभी न्यायालयों में 28 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश माधवी दिनकर ने बताया कि जिले के सभी न्यायिक न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग एवं श्रम विभाग करौली में सभी प्रकृति के लंबित व प्री-लिटिगेशन विवादों से संबंधित एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Cases will be settled by resignation in National Lok Adalat today, Legal  Services Authority is organizing | सालों से लम्बित मामलों में तुरन्त मिलेगा  न्याय: राष्ट्रीय लोक अदालत में ...

उन्होंने बताया कि करौली जिले में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 4304 प्रकरण चिन्हित किए गए है तथा विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त प्री-लिटिगेशन के 9454 प्रकरण सहित कुल 13 हजार 758 प्रकरण लोक अदालत के लिए चिन्हित किए गए हैं।