Karoli धार्मिक संगठन तैयारियों में जुटे, सजेंगे गणपति पूजा पंडाल
Karoli धार्मिक संगठन तैयारियों में जुटे, सजेंगे गणपति पूजा पंडाल
Sep 3, 2024, 17:00 IST
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली गणेश चतुर्थी से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणपति महोत्सव को लेकर धार्मिक संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार संगठन ईको फ्रेंडली अंदाज में गणेश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर पूजा पाण्डाल स्थापित होंगे। जहां गणपति की प्रतिमा को विराजित की 10 दिन तक सामूहिक पूजा की जाएगी। पूजा महोत्सव 7 सितबर से शुरू होकर 17 सितबर तक चलेगा।पुरानी आबादी क्षेत्र में मटियामहल के पास बसवारा पाड़ा में इस बार 9 वां श्री गणेश महोत्सव आयोजित होगा। गणेश भक्त मंडल के भूपेंद्र गुर्जर व सूरज शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 7 सितबर को गणेश चतुर्थी पर शीतलेश्वर हनुमान मंदिर से कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाल गणपति प्रतिमा को पूजा पंडाल में विराजित किया जाएगा। महोत्सव में महाभोग, फूलबंगला झांकी, भजन सध्या व सजीव झांकियों के कार्यक्रम होंगे। टीकाकुण्ड हनुमान मंदिर प्रांगण में दूसरा गणेश महोत्सव मनेगा। गणेश भक्त मंडल के शिवकुमार सैनी ने बताया कि गणेशजी की 10 दिन तक पूजा की जाएगी।
गणेश भक्त मंडल मोहन नगर द्वारा जगदबा मार्केट में एक्सईएन के आवास के पास तृतीय गणेश पूजा पाण्डाल सजाया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है। इसके अलावा चौबे पाड़ा में गणेशजी मंदिर व पाठक पाड़ा के रिद्धी-सिद्धि गणेश मंदिर मेें गणेश पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। कई धार्मिक आयोजन होंगे। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार के गणपति की मूर्तियां सजने लगी हैं। खास बात यह है कि 10 दिवसीय पूजा के लिए भक्तों ने गणपति की पसंद की मुद्रा की मूर्ति को बुक करवा दिया है। जिसे गणेश चतुर्थी के दिन मुहूर्त से घर लेकर जाएंगे। दुकानदार बबलू महावर ने बताया कि ईको फ्रेंडली गणेश उत्सव के लिए इस बार मिट्टी की छोटी गणेश प्रतिमाएं भी आई हैं। कोटा, आगरा व मथुरा में कारीगरों द्वारा मिट्टी की गणेशजी की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं।