Karoli वॉल्टेज कम आने से परेशानी, विद्युत उपकरण प्रभावित

Karoli वॉल्टेज कम आने से परेशानी, विद्युत उपकरण प्रभावित
 
Karoli वॉल्टेज कम आने से परेशानी, विद्युत उपकरण प्रभावित
करौली न्यूज़ डेस्क, करौलीगुलाब बाग क्षेत्र में इन दिनों वोल्टेज बार-बार कम ज्यादा होने की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र की इंद्र कॉलोनी सहित अन्य जगह पर वोल्टेज कभी अधिक तो कभी कम आते हैं। जिससे विद्युत उपकरणों का संचालन प्रभावित  होता है। कूलर, पंखा आदि की गति अचानक कम हो जाती है। वोल्टेज कम अधिक होने से कूलर, पंखे आदि भी कभी धीरे तो कभी तेज चलते हैं। वोल्टेज कम होने पर पानी की मोटर भी नहीं चल पाती। वोल्टेज एकदम तेज होने पर विद्युत उपकरणों के फुंकने की आशंका भी बनी रहती है।

विद्युत ग्रिडों पर तकनीकी दिक्कत : विद्युत निगम अधिकारियों के अनुसार गर्मी में बिजली की खपत अधिक है। लोड भी बढ़ रहा है। निगम के विद्युत सप्लाई सिस्टम 132 विद्युत ग्रिडों पर वोल्टेज कम हेाने पर आगे तक इसका असर पड़ता है। ऐसे में कई बार घरों में भी वोल्टेज प्रभावित हो जाता है। हालाकि निगम अधिकारियों की ओर से सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। जहां अधिक समस्या है वहां ट्रांसफॉर्मर आदि लगवाकर खामी को दूर करने के प्रयास चल रहे हैं।विद्युतकर्मी भागदौड़ कर कॉलोनियों में जहां वोल्टेज कम आते हैं वहां सप्लाई को दुरुस्त करने के प्रयास कर रहे हैं। कहीं समस्या है तो उसे दिखवाकर समाधान कराया जाएगा।