Karoli निकलेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, होंगे अनेक कार्यक्रम

Karoli निकलेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, होंगे अनेक कार्यक्रम
 
Karoli निकलेगी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, होंगे अनेक कार्यक्रम
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली   महाराजा अग्रसेन की जयंती पर 3 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। महाराज अग्रसेन के रथ की 1100 कलशों की यात्रा से अगुआई की होगी। साथ ही युवाओं द्वारा अग्र पताकाएं लेकर बाइक रैली निकाली जाएगी। गत दिवस अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुई अग्रवाल समाज की बैैठक में जयंती समारोह की रूपरेखा तय कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। महाविद्यालय के सभागार में हुई बैठक का शुभारंभ अग्रवाल समाज अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार आर्य, अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष रामदयाल पटवारी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अजय मित्तल और समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर दिया। बैठक में समाज संगठन के विभिन्न संवर्गों के सदस्यों ने आयोजनों को लेकर चर्चा की।

अग्रवाल समाज के महामंत्री लक्ष्मण गोयनका ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर सुबह हाईस्कूल के सामने स्थित कबलवाल धर्मशाला से सजीव झांकियां सजा कर शोभायात्रा निकाली लाएगी। युवा संगठन के सदस्य महाराजा अग्रसेन के संदेश लिखी पताकाएं लगी बाइकों से रैली निकालेंगे। वहीं समाज की महिलाएं सिर पर कलश रख महाराजा अग्रसेन के रथ की अगुआई करेंगी। शहर के विभिन्न मार्गों से निकल कलश यात्रा स्टेशन रोड स्थित पत्थर वालों की धर्मशाला पहुंचेगी। दोपहर में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में नि:शुल्क सहभोज कार्यक्रम होगा। इस दौरान सभागार में महाराजा अग्रसेन की माला की बोली लगेगी साथ ही 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों, भामाशाहों व 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली समाज की प्रतिभाओं का समान किया जाएगा। जयंती के दिन शाम को अग्रवाल समाज की लोगों द्वारा घरों पर दीप जलाए जाएंगे। जयंती के दिन अग्रवाल समाज के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। बैठक में महेश गुप्ता, चतुर्भुज गोयल, रामगोपाल, ओम प्रकाश गुप्ता, राम चरण गुप्ता, हर गोविंद पटवारी,भुवनेश गोयल, रविकांत मित्तल, राजेंद्र संगई, पवन कुमार, कपूर जिंदल राधा मोहन गर्ग राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रामबाबू आर्य व मनोहर लाल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।

करौली अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सदन अनाज मंडी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सिंघल ने बताया कि 28 सितंबर को श्री अग्रसेन बाल मेला दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा जिसमें बच्चे खान-पान सहित विभिन्न स्टॉल लगाएंगे। 30 सितंबर को बालिकाओं की रंगोली प्रतियोगिता तथा महिलाओं की खडिय़ा व गेरू से चौक मांडणे की प्रतियोगिता दोपहर 2 बजे से होगी। 3 बजे से बालिका व महिला वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता होगी। महामंत्री नीतू गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को 2 बजे से हंसी के फव्वारे गेस तथा 2 अक्टूबर को बालिका जूनियर वर्ग 11 वर्ष तक के लिए तथा सीनियर वर्ग 12 साल से महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता होगी।