Pali भाकरीवाला में कटे हुए मिले खेजड़ी व नीम के वृक्ष

Pali भाकरीवाला में कटे हुए मिले खेजड़ी व नीम के वृक्ष
 
Pali भाकरीवाला में कटे हुए मिले खेजड़ी व नीम के वृक्ष

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली रोहट क्षेत्र के भाकरीवाला की आगोर भूमि में रविवार को कोयले बनाने के लिए खेजड़ी के वृक्ष काटकर स्टॉक किए गए थे। ग्रामीणों व बीटीएफ टीम की सूचना पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन व वन विभाग ने कार्रवाई कर लकड़ियां जब्त की।दरअसल, भाकरीवाला गांव की गैर मुमकिन आगोर भूमि में खेजड़ी के वृक्ष काटकर रखने की सूचना मिलने पर बीटीएफ की टीम व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेजडी के वृक्षों का स्टॉक देखा तो पुलिस-प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

पूछताछ में पता चला कि भाकरीवाला निवासी अणदाराम पुत्र गजाराम बावरी ने खेजड़ी व अन्य वृक्षोें की कटाई कर स्टॉक कर रखा है। मौके पर करीब 16 ट्रोली खेजड़ी, नीम व अन्य वृक्ष की लकड़ियां बरामद हुई। भाकरीवाला पटवारी भोमराम सिंह ने रिपोर्ट दी कि यहां 16 ट्रोली खेजड़ी, नीम व अन्य लकडियां बरामद की गई।इस दौरान तहसीलदार प्रकाश पटेल, एसीएफओ दिलीप राठौड़, आरआई मदनलाल, पटवारी भोमराज सिंह, हेड कांस्टेबल मलाराम, कपिल शर्मा, बिश्नोई टाईगर फोर्स जिलाध्यक्ष भेराराम बिश्नोई, जिला प्रभारी कानाराम सारण, भाकरी वाला सरपंच अमराराम बेनीवाल, श्रवण बिश्नोई, मनोहर बिश्नोई, जगदीश सारण, ललित पालीवाल, सुखदेव बिश्नोई, श्रवण ईराम, सुनिल खीचड़, पोकर राम आदि मौजूद रहे।