Kota अहमदाबाद-गोरखपुर व बड़ौदा-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी
कोटा न्यूज़ डेस्क, रामगंजमंडी. अहमदाबाद-गोरखपुर और बड़ौदा-छपरा के बीच बुधवार से दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। अहमदाबाद-गोरखपुर 5-5 और बड़ौदा-छपरा ट्रेन एक-एक फेरा करेगी। गाड़ी संख्या 09449 अहमदाबाद से हर बुधवार रात 10 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 4:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से गाड़ी संख्या 09450 हर शुक्रवार सुबह 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 8:30 बजे और गोरखपुर से तड़के 3 बजे रहेगा। रास्ते में यह ट्रेन गैरतपुर, आणंद, छायापुरी, गोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयान, आगरा, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, भदरौली, अयोध्या, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर भी रुकेगी। गाड़ी संख्या 09125 बड़ौदा से बुधवार रात 12:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09026 छपरा से गुरुवार दोपहर 12 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9:30 बजे बड़ौदा पहुंचेगी। बड़ौदा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 8:30 और छपरा से दोपहर 12 बजे रहेगा।
दीपावली और छठ पूजा पर कोटा-दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से होगा। इस गाड़ी में 11 वातानुकूलित ट्री टियर कोच, 2 सेकेंड एसी, 1 एसएलआरडी तथा 1 जनरेटर कार सहित कुल 15 कोच होंगे। इससे कोटा जिले से उत्तरप्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09805/06 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य पूजा स्पेशल एक ट्रिप बुधवार को कोटा से और गुरुवार को दानापुर से चलेगी। गाड़ी संख्या 09805 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 9:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09806 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 9.30 बजे कर अगले दिन 10.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छबड़ा-गूगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। लालकुआं-बांद्रा यात्रीगाड़ी में फिर नहीं दी कोटा जिले के चालकों को वर्किंग साप्ताहिक लालकुआ-बांद्रा ट्रेन की वर्किंग सोमवार को निजामुद्दीन में फिर से कोटा रेल मंडल को नहीं दी गई। इस पर विवाद बढ़ गया। चालकों ने कोटा मंडल अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद कोटा मंडल के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से कोटा के चालकों की बुकिंग की गई। इसके बाद कोटा के चालक ट्रेन लेकर कोटा पहुंचे। हालांकि गार्ड के मामले में कोई विवाद नजर नहीं आया।पहले की तरह इस ट्रेन में कोटा के गार्ड ने ही वर्किंग की। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का संचालन पिछले सोमवार से ही शुरू हुआ है। निजामुद्दीन से कोटा तक इस ट्रेन की वर्किंग कोटा मंडल को ही दी गई है। इसके बाद भी पिछले सोमवार को निजामुद्दीन में कोटा मंडल को इस ट्रेन की वर्किंग नहीं दी गई। निजामुद्दीन के चालक की इस ट्रेन को चलाते हुए कोटा पहुंचे थे।