Kota एबीवीपी का प्रदर्शन, एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान

Kota एबीवीपी का प्रदर्शन, एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान
 
Kota एबीवीपी का प्रदर्शन, एनएसयूआई का हस्ताक्षर अभियान

कोटा न्यूज़ डेस्क, नीट यूजी-2024 परीक्षा में कथित धांधली को लेकर सोमवार को कोटा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक के सामने प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग रखी। महानगर मंत्री पुलकित गहलोत ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को गड़बड़ी का संदेह है। इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। नीट परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुईं हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से जुड़ी ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। अभाविप की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीप्ती मेवाड़ा ने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि छात्रों में परीक्षा आयोजन को लेकर भरोसे की स्थिति बने।

परीक्षा रद्द करने की मांग

इधर, एनएसयूआई की ओर से राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छात्रों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि नीट रिजल्ट में कथित धांधली के साथ पेपर लीक का मामला सामने आया है, लेकिन सरकार आंखों पर पट्टी बांधे बैठी है। छात्रों ने महाविद्यालय में लगे बैनर पर हस्ताक्षर कर सीबीआई जांच कराने, दोषियों को सजा देने व परीक्षा रद्द करने की मांग की।