Kota अब मकर संक्रांति के बाद शुरू होंगे त्योहार, मार्च में होली
नए साल के प्रारंभसे ये पर्व-त्योहार
ज्योतिषाचार्य शिवप्रकाश दाधीच के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति रहेगी, 30 जनवरी से 6 फरवरी तक गुप्त नवरात्र, 2 फरवरी को बसंत पंचमी, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 1 मार्च को फुलेरा दोज रहेगी। फिर 13 मार्च को होलिका दहन व 14 को धुलंडी मनाई जाएगी। फिर 21 मार्च को शीतला सप्तमी मनाई जाएगी। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे। 12 अप्रेल को हनुमान जयंती, 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया, 11 को नृसिंह जयंती रहेगी। अन्य त्योहार भी मनाए जाएंगे।
दिसबर मध्य तक शादियां ही शादियां
देवउठनी एकादशी से शादी-विवाह का दौर शुरू हो गया है। तब से बाजारों में खरीदारी का माहौल है। खरीदारी रात तक चल रही है। शहर में बड़ी संया में शादियां हो रही हैं। मांगलिक आयोजनों का यह सिलसिला दिसबर मध्य में मलमास लगने तक चलेगा। इससे पहले 25 को 6 रेखीय, 26 को 8 रेखीय व 27 को भी 8 रेखीय सावा रहेगा। दिसंबर माह में 5, 6, 7 और 11 को भी मांगलिक आयोजनों की धूम रहेगी। 14 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास शुरू होगा। इसके बाद जनवरी में मकर संक्रांति से शादियां प्रारंभ होंगी।
बाजारों में खरीदारों से रौनक
बाजारों में मांगलिक आयोजनों की रौनक नजर आ रही है। सामुदायिक भवन, मैरिज गार्डन इत्यादि पहले से ही बुक हैं। बाजारों में शादियों की खरीदारी का दौर चल रहा है। कैटर्स, फोटोग्राफर्स, बैंड वादक दल समेत अन्य व्यस्त हैं। किराना, कपड़ा बाजार, फर्नीचर इत्यादि बाजारों में रौनक नजर आ रही है।