Kota सड़क दुर्घटनाओं और ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए 'मिशन जीवन' शुरू
येलो लाइन करो मार्क, पार करें तो करो कार्रवाई
उन्होंने अनंतपुरा से लव-कुश वाटिका मार्ग पर ठेले और फुटकर व्यापारियों के अवैध कब्जा करने से दुर्घटनाओं की आशंका पर चिंता व्यक्त की। ट्रैफिक पुलिस और केडीए को निर्देशित किया कि येलो लाइन मार्किंग के जरिए सीमा तय की जाए और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
निजी बस संचालन पर करो नियंत्रण
नयापुरा में निजी बस संचालकों के सवारियों को बैठाने के कारण बसें खड़ी करने से हो रही ट्रैफिक अव्यवस्था को सुधारने के लिए कलक्टर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत शाम 6 से रात 10 बजे तक बसों को बड़ तिराहे से संचालित करने के निर्देश दिए।
मल्टीपरपज पार्किंग के उपयोग पर जोर
मल्टीपरपज पार्किंग को अनिवार्य रूप से उपयोग में लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को सत निर्देश दिए गए। दुकानदारों और ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करना सुनिश्चित किया जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बाल वाहिनियों के लिए कार्यशाला कल
डॉ. गोस्वामी के निर्देश पर 27 नवंबर को सियाम ऑडिटोरियम में कोटा जिले के 514 स्कूलों में संचालित बाल वाहिनियों के चालक एवं परिचालकों के लिए सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों और स्कूल प्रशासन को सड़क सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी जाएगी।