Kota मदार-कोलकाता और अजमेर-सांतरागाछी ट्रैन जिले से होकर नहीं आएंगी

Kota मदार-कोलकाता और अजमेर-सांतरागाछी ट्रैन जिले से होकर नहीं आएंगी
 
Kota मदार-कोलकाता और अजमेर-सांतरागाछी ट्रैन जिले से होकर नहीं आएंगी

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जबलपुर मण्डल के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन के कार्य के चलते दो जोड़ी ट्रेन कुछ दिन कोटा नहीं आएगी। मदार- कोलकाता और अजमेर-संतरागाछी बदले हुए रूट से चलेगी।30 सितंबर को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन व 3 अक्टूबर को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए चलेगी।

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

4 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा व 6 अक्टूबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए जाएगी।