Kota एनटीए ने जेईई-मेन जनवरी सत्र के परिणाम किये जारी, 23 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए

Kota एनटीए ने जेईई-मेन जनवरी सत्र के परिणाम किये जारी, 23 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए
 
Kota एनटीए ने जेईई-मेन जनवरी सत्र के परिणाम किये जारी, 23 छात्रों ने 100% अंक हासिल किए

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। परिणामों में स्टूडेंट्स को विषयवार फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स में 7 डेसीमल में परर्सेंटाइल एनटीए स्कोर और कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया है।यह एनटीए स्कोर स्टूडेंट्स की हर शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर ही लिया गया है, क्योंकि जेईई-मेन की विभिन्न पारियों में हुई परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल में बदलाव रहता है। ऐसे में समान पर्सेन्टाइल पर भी अलग-अलग शिफ्टों में हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर अलग-अलग होते हैं।

देश के 291 शहरों में हुई थी परीक्षा

जेईई-मेन जनवरी परीक्षा बीई-बीटेक के लिए 27 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य 10 शिफ्टों में हुई थी। बीई-बीटेक के लिए कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 12 लाख 21 हजार 624 रहे, जिनमें 11 लाख 70 हजार 48 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में 7 लाख 88 हजार 234 छात्र एवं 3 लाख 81 हजार 808 छात्राएं रही। परीक्षा देश के 291 शहरों के 544 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। देश के बाहर 21 शहरों में हुई। हिन्दी, अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 स्थानीय भाषाओं में यह परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल 11 लाख 70 हजार 048 स्टूडेंट्स में सामान्य श्रेणी के 3,92,640, ईडब्ल्यूएस के 1,50,693, ओबीसी के 4,74,986, एससी के 1,13,509 एवं एसटी के 38220 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इस तरह 95.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित रहे। दो स्टूडेंट्स के परिणाम भी रोके गए हैं।

100 पर्सेन्टाइल पर रहें 23 स्टूडेंट्स

एनटीए की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 100 पर्सेन्टाइल पर 23 स्टूडेंट्स रहे, मतलब कई शिफ्टों में एक से अधिक स्टूडेंट्स की 100 परर्सेंटाइल आई। इसके साथ ही स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 53 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जारी किए गए आंकड़ों में कैटेगिरी वाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। फीमेल में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 99.9991763 के साथ ऑल इंडिया टॉप किया। इसके साथ ही कैटेगिरीवाइज टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है, जिनमें 27 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। इस वर्ष परीक्षा के लिए दो नेशनल कॉर्डिनेटर, 18 रीजनल कॉर्डिनेटर, 303 सिटी कॉर्डिनेटर के साथ 1083 आब्जर्वर नियुक्त किए गए। 150 टेक्निकल ऑब्जर्वर, 162 डिप्टी ऑब्जर्वर की सहायता से परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए पहली बार 5 जी जैमर्स के साथ, सीसीटीवी एवं एआई का उपयोग किया।

4 स्टूडेंट्स का परफेक्ट 300 में से 300 स्कोर

परिणामों के अनुसार कोटा कोचिंग के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरऑल 100 परर्सेंटाइल स्कोर किया है। इसमें 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। परफेक्ट स्कोर करने वालों में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा हैं।

गर्ल कैटेगिरी में छात्रा द्विजा ऑल इंडिया टॉपर

इनके साथ ही इशान गुप्ता और मीत विक्रम भाई ने भी 100 परर्सेंटाइल स्कोर किया है। छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है।

हर दिन 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी की

100 परर्सेंटाइल और परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त करने वाले पांच साल से रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु ने दसवीं कक्षा में 87 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। हिमांशु ने बताया- मैं रोजाना 7 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। टेस्ट में मार्क्स कम आने से हताश नहीं होता। इसके विपरीत मोटिवेट होता हूं, लक्ष्य निर्धारित करता हूं कि अगले टेस्ट में कड़ी मेहनत करके अच्छे अंक हासिल करने हैं। जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, जिसमें छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर कर ही आप बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।