Dausa कोल्वा में श्रमिक ठेकेदार का अपहरण, आरोपी फरार

Dausa कोल्वा में श्रमिक ठेकेदार का अपहरण, आरोपी फरार
 
Dausa कोल्वा में श्रमिक ठेकेदार का अपहरण, आरोपी फरार

दौसा न्यूज़ डेस्क, कोलवा थाना क्षेत्र के जगसोली तिराहे से शनिवार रात को अपहरण कर ले गए लेबर ठेकेदार को पांच थानों की पुलिस और स्पेशल टीम ने कौथून तिराहे के पास से दस्तयाब कर लिया। मामले में आरोपी अभी भी फरार हैं।

कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि चांदेरा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण पर लेबर ठेकेदार मेवाराम मीणा (42) निवासी दिलावरपुरा का शनिवार शाम बोलेरो में आए कुछ बदमाश अपहरण कर ले गए। इस संबध में पीडित की पत्नी ने कोलवा थाने में मामला दर्ज करवाया।

पीड़ित को किया दस्तयाब
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रंजिता शर्मा के निर्देश पर कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह, बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, लालसोट थाना प्रभारी महावीर सिंह, बांदीकुई थाने के सब इंस्पेक्टर भतरलाल, मंडावरी थाने के एएसआई कैलाशंचद, जिला स्पेशल टीम के 19 पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर पीडित को बरामद करने के प्रयास किए। उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। मोबाइल नंबर से लोकेशन ली गई। जिस पर सामने आया कि पीडित को बदमाश दौसा, नांगल राजावतान, लालसोट, मंडावरी क्षेत्र की तरफ ले गए। जहां पुलिस टीमों के दबाब को देख आरोपी पीड़ित को कौथून तिराहे के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडित को यहां से दस्तयाब कर लिया।

रुपए लेन देन को लेकर हुआ था विवाद
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पीड़ित का अपहरण रुपए के लेन देन के विवाद को लेकर हुआ था। पीड़ित लेबर ठेकेदार है और मजदूरों से काम करवाता है। इसके द्वारा पहले मंडावरी क्षेत्र में काम करवाया गया था। जहां मजदूरों व इसके बीच रुपए के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण इसका अपहरण कर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।