Sirohi रोडवेज डिपो में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान

Sirohi रोडवेज डिपो में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान
 
Sirohi रोडवेज डिपो में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, यात्री परेशान
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही  जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज डिपो में मूलभूत सुविधाओं का अभाव यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। डिपो में हर रोज सैकड़ों यात्रियों का आवागमन होता है, इसके बावजूद यहां प्यास बुझाने के लिए नि:शुल्क पेयजल तक की सुविधा नहीं हैं। यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं।हालांकि रोडवेज परिसर में पेयजल के लिए प्याऊ भी बनी है, लेकिन पानी की मोटर पिछले कई दिनों से खराब होने से बंद है। इसके अलावा परिसर में सड़क भी खस्ताहाल है। कई बार रात को पूछताछ काउंटर बंद रहता है, इससे भी यात्री परेशान हैं। इन समस्याओं के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे।

सड़क खस्ताहाल, उड़ती धूल

रोडवेज परिसर की सडक़ भी खस्ताहाल होनेे से दिनभर धूल उड़ती रहती है। रोडवेज बसें गुजरते ही पीछे से धूल के गुबार उड़ते है। बारिश के दिनों में यहां के हालात और भी खराब हो जाते हैं। पूरे परिसर में कीचड़ पसरा रहता है। रोडवेज बसों के आवागमन के दौरान उड़ती धूल के कारण बैठना भी दुश्वार है। अधिकांश यात्रियों व दुकानदारों को मुंह पर रुमाल लगाकर बैठना पड़ता हैं। दुकानों पर रखा नाश्ता व अन्य खाद्य पदार्थ धूल के चलते खराब हो जाते हैं और बेचने लायक नहीं रहते।

● सिरोही रोडवेज डिपो में कुल बसें 44

● निगम की बसें 43

● अनुबंधित बसें- 01

● प्रतिदिन सफर तय करती हैं रोडवेज बसें 15 हजार किलोमीटर

● सिरोही रोडवेज डिपो में रूट संचालित 40