Bundi सहकारी समिति की तीन करोड़ रुपए कीमत की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

Bundi सहकारी समिति की तीन करोड़ रुपए कीमत की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई
 
Bundi सहकारी समिति की तीन करोड़ रुपए कीमत की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

 बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल व अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर में देइपोल चुंगी नाका तिराहे पर स्थित जीर्ण-शीर्ण सहकारी गोदाम व आसपास की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमि पर डोलबंदी में करवा दी। अतिक्रमण मुक्त कराई सम्पति की लागत तीन करोड़ मानी है।गोदाम व भूमि पहले नैनवां चारभुजा ग्राम सेवा सहकारी समिति की थी। ग्राम सेवा सहकारी समिति को अवसायन में लाया जाकर 28 मार्च 1997 को समिति का पंजीयन रद्द कर दिया था, तब से ही सहकारी गोदाम व भूमि लावारिस हाल में पड़ी थी। सहकारी हितों को देखते हुए साढ़े पांच वर्ष पहले उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बूंदी ने 30 अक्टूबर 2018 को सहकारी गोदाम, कार्यालय भवन व भूमि को नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति देई को अंतरित(अर्पित) कर दिया था। चारभुजा ग्राम सेवा सहकारी समिति के खंडहर हो चुके गोदाम में मलबे में पड़ी उद्घाटन पट्टिका के अनुसार 28 सितम्बर 1985 को विधायक हरिमोहन शर्मा व पूर्व विधायक सूर्यकुमार जैन ने लोकार्पण किया था। समिति का 1997 में पंजीयन रद्द होने के बाद से ही समिति का गोदाम, कार्यालय व भूमि लावारिस हाल में पड़ा होने से गोदाम के दोनों हॉल की पट्टियां टूटकर नीचे गिर चुकी। दीवारें भी ढह गई। भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया।

भूमि पर बनेगा सुपर मार्केट

27 वर्ष से लावारिस पड़ी सहकारी विभाग की संपति की अब सुध ली है। नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भेरूलाल राठौर ने बताया कि भूमि, गोदाम व कार्यालय भवन को संम्भाल लिया। भूमि पर सुपर मार्केट बनाने की योजना प्रस्तावित है। तीन करोड़ की सम्पति को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

पूरा संचालक मंडल पहुंचा

शुक्रवार को नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष भेरूलाल राठौर, उपाध्यक्ष रामस्वरूप चोपदार, सदस्य महेंद्र नागर, सत्यनारायण, रामलाल मीणा, पिंकी जैन, दीपा गुर्जर, समिति के महाप्रबंधक मोहनलाल मीणा, प्रबंधक कमलेश जैन पुलिस जाप्ते के सहयोग से अतिक्रमण हटाकर जेसीबी से भूमि के डोलबंदी करवाई।

चारभुजा ग्राम सेवा सहकारी समिति के खंडहर हो चुके गोदाम में मलबे में पड़ी उद्घाटन पट्टिका के अनुसार 28 सितम्बर 1985 को विधायक हरिमोहन शर्मा व पूर्व विधायक सूर्यकुमार जैन ने लोकार्पण किया था। समिति का 1997 में पंजीयन रद्द होने के बाद से ही समिति का गोदाम, कार्यालय व भूमि लावारिस हाल में पड़ा होने से गोदाम के दोनों हॉल की पट्टियां टूटकर नीचे गिर चुकी। दीवारें भी ढह गई। भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया।

भूमि पर बनेगा सुपर मार्केट

27 वर्ष से लावारिस पड़ी सहकारी विभाग की संपति की अब सुध ली है। नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भेरूलाल राठौर ने बताया कि भूमि, गोदाम व कार्यालय भवन को संम्भाल लिया। भूमि पर सुपर मार्केट बनाने की योजना प्रस्तावित है। तीन करोड़ की सम्पति को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

पूरा संचालक मंडल पहुंचा

शुक्रवार को नैनवां क्रय-विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष भेरूलाल राठौर, उपाध्यक्ष रामस्वरूप चोपदार, सदस्य महेंद्र नागर, सत्यनारायण, रामलाल मीणा, पिंकी जैन, दीपा गुर्जर, समिति के महाप्रबंधक मोहनलाल मीणा, प्रबंधक कमलेश जैन पुलिस जाप्ते के सहयोग से अतिक्रमण हटाकर जेसीबी से भूमि के डोलबंदी करवाई।