इन तीन बड़ी कंपनियों का लाइसेंस रद्द, 15 बाइक जब्त, जानें मामला

इन तीन बड़ी कंपनियों का लाइसेंस रद्द, 15 बाइक जब्त, जानें मामला
 
इन तीन बड़ी कंपनियों का लाइसेंस रद्द, 15 बाइक जब्त, जानें मामला

जयपुर न्यूज़ डेस्क, शहर में संचालित रैपिडो, उबर और डूंजो कंपनी का लाइसेंस खत्म हो चुका है। इसके चलते परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को 15 बाइक को जब्त किया है। यह अभियान परिवहन विभाग की ओर से लाइसेंस रिन्यू नहीं कराने तक जारी रहेगा।

आरटीओ प्रथम राजेश कुमार चौहान ने बताया कि कैब संचालक कंपनियों के खिलाफ पूर्व में जानकारी मिली थी कि ऑनलाइन बुकिंग के दौरान वाहन संख्या दूसरी दिखाई जाती थी, लेकिन जब कैब आती तो वाहन पर संख्या अन्य होती थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कैब बाइक पर कार्रवाई की थी। उसके बाद अब जांच के दौरान सामने आया कि रैपिडो और उबर का लाइसेंस खत्म हो चुका था। बावजूद इसके भी कैब का संचालन किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करना शुरू किया है।