Barmer में रविवार को चार घंटे बंद रहेगी लाइट सप्लाई

Barmer में रविवार को चार घंटे बंद रहेगी लाइट सप्लाई
 
Barmer में रविवार को चार घंटे बंद रहेगी लाइट सप्लाई

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर में दीपावली से पहले लाइट कटौती का दौर शुरू हो गया है। डिस्कॉम के 400 केवी जीएसएस रारावि प्रसारण निगम बाड़मेर के 132 के.वी. जीएसएस के 33 केवी फीडर की लाइट सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही बाड़मेर में पूरे शहर में 4 घंटे लाइट बंद रहेगी।

रा.रा.प्र.नि.लि. 400 केवी जीएसएस बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता ई आरके सोनी ने बताया- 400 केवी जीएसएस रारावि प्रसारण निगम बाड़मेर पर 132 के.वी. जीएसएस बाड़मेर के मैन बस के पूर्व दीपावली मरम्मत एवं रख रखाव कार्य के चलते रविवार को यहां से निकलने वाली लाईनों की लाइट सप्लाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर के मैन बस के पूर्व दीपावली मरम्मत एवं रख रखाव कार्य के चलते रविवार को यहां से निकलने वाली समस्त 132 केवी जीएसएस बाड़मेर, शिव, गडरारोड़, उन्डू, कानोड़, मेहलू एवं इनसे निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर तथा बाड़मेर शहर की सम्पूर्ण सप्लाई चार घंटे बंद रहेगी।