Udaipur भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Udaipur भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
 
Udaipur भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली। इसे लेकर सुबह से ही उत्साह दिखाई दिया। अपराह्न 4.30 बजे जैसे ही भगवान जगन्नाथ के स्वरूप को मंदिर से बाहर लाया गया, भक्तों का उत्साह परवान चढ़ गया। हर ओर भगवान जगन्नाथ के जयकारे लग रहे थे। जयकारों से गुंजायमान जगदीश चौक में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। श्रद्धालु आसपास की इमारतों पर भी घंटों तक बैठकर इस क्षण का इंतजार कर रहे थे। ठाकुरजी की प्रतिमा को रथ में विराजित कर पुजारियों ने शृंगार धराया। जैसे ही दर्शन खुले, दृष्टि स्वामी पर टिक गई, हाथ आशीर्वाद लेने की मुद्रा में उठ गए। इस दौरान मेवाड़ प्रताप दल ने ठाकुरजी को 21 बंदूकों की सलामी दी।

यह नजारा रविवार को जगदीश चौक में दिखाई दिया। रथयात्रा की शुरुआत में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, उनकी पत्नी व राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना कर रथयात्रा की अगवानी की। रथयात्रा मार्ग को बुहारा और रथ खींचने के साथ रथयात्रा शुरू की। जैसे ही प्रभु का रथ आगे बढ़ा भक्तों का रेला आगे बढऩे लगा। होड़ ऐसी रही कि हालात संभालना किसी के हाथ में नहीं था। वो तो ठाकुरजी ही थे, जो मानो बागडोर संभालते हुए नगर भ्रमण पर चल पड़े।

ये भी रही खास बातें

●रथयात्रा के समूचे मार्ग में छोटे-बड़े तमाम मंदिरों के बाहर आरती से अगवानी

●विभिन्न चौराहों पर समाज और संगठनों की ओर से आरती के साथ भागीदारी

●समूचे मार्ग में लोगों ने फूल बरसाए, जलपान से श्रद्धालुओं की अगवानी की

●रथ में सवार ठाकुरजी के दर्शन के लिए दूर दराज से भी लोग शहर पहुंचे

● भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे

● कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भक्त के रूप में रही