Barmer बस कंडक्टर अपहरण मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले की सेड़वा, धनाऊ और डीएसटी पुलिस ने बस कंडक्टर को किडनैप करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
किडनैपिंग में उपयोग में ली गई लग्जरी को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार 26 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे धनाऊ थाने पर सूचना मिली थी कि बस कंडक्टर सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी भारते की बेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना को सैयद मौज अली का तला से 3-4 बदमाशों ने बिना नंबरी कार बलेनो में डालकर किडनैप कर लिया।
रिपोर्ट पर धनाऊ थाने में मामला दर्ज किया। इससे पहले पुलिस की टीमों ने कंडेक्टर व बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। टीमों ने लगातार 30 किलोमीरटर तक पीछा कर 2 घंटे के अंदर ही मंडो की बेरी गांव से कंडेक्टर सुरेश कुमार को डिटेन कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।