Jodhpur जेल से बाहर आकर तस्करी में जुटा युवक, गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर फलोदी जिले की बाप थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 266 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ तस्करी को लेकर मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस स्मैक की खरीद को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से मादक पदार्थ तस्करी के काम में जुट गया था।
एसपी पूजा अवाना ने बताया- बाप थाना टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 266 ग्राम स्मैक बरामद की है। इससे पहले 21 नवंबर को भी पुलिस ने 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की थी। मामले में आरोपी शकूर खान निवासी अजारी थाना बाप को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल जमानत पर बाहर था।आरोपी से पुलिस अब अवैध मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क और खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे होने की भी उम्मीद है।