पकड़ा गया डायरी में 'एयरपोर्ट उड़ाने' लिखने वाला, पुलिस कर रही पूछताछ, पुलिस की कार्यवाही का वीडियो आया सामने
जैसलमेर न्यूज़ डेस्क !!! जैसलमेर के सोनार दुर्ग में गुरुवार रात को एक संदिग्ध बैग और डायरी मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बबर मगरा से पकड़ा। युवक इशाक खान पुत्र इलियास खान फलोदी जिले का रहने वाला है। फिलहाल वो जैसलमेर में रहकर मजदूरी का काम करता है। पुलिस युवक से डायरी में लिखी एयरपोर्ट उड़ाने व होटल उड़ाने जैसी बातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
सोनार किले में एक संदिग्ध बैग मिला है
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया- गुरुवार देर रात सोनार दुर्ग में एक बैग मिला था। लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से निकला था, तभी वह बाइक से गिर गया. लोग उनकी आवाज का भी इस्तेमाल करते थे. जब लोगों ने बैग खोला तो बैग में एक डायरी, विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी आदि सामान मिला। राशन कार्ड में इलियास खान फलोदी लिखा हुआ है। एक डायरी में एयरपोर्ट उड़ाने, होटल उड़ाने आदि की लिखी बातों से लोग दहशत में आ गए।
सीसीटीवी की मदद से इशाक खान को पकड़ा गया
SHO सवाई सिंह ने कहा कि हमने बैग जब्त कर लिया और बैग मालिक की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी आदि की मदद से बाइक सवार को बाबर मगरा की ओर जाते देखा गया। जांच के बाद हमारी टीम ने इशाक खान पुत्र इलियास खान को पकड़ लिया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक नशे का आदी नजर आ रहा है। लेकिन हमारी टीम उनसे डायरी के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!