Jaipur में दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मोके पर ही मौत

Jaipur में दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मोके पर ही मौत
 
Jaipur में दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मोके पर ही मौत
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वह दूसरी मंजिल पर प्लम्बर का काम कर रहा था। बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरा था। करणी विहार थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर बिल्डिंग ऑनर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।हेड कॉन्स्टेबल संदीप ने बताया- हादसे में कुंडा आमेर निवासी पप्पूराम सैनी (38) पुत्र रेवड मल सैनी की मौत हो गई। वह प्लम्बर का काम करता था। वह पत्नी व बेटा-बेटी के साथ यहां रहता था। पिछले कुछ दिनों ने गांधी पथ स्थित लालरपुरा में तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में पप्पूराम सैनी प्लम्बर का काम कर रहा था। 29 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था।

निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम करते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे आकर गिर गया।


काम करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर गिरा। छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल होने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे SMS हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान पप्पूराम को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। करणी विहार थाने में मृतक के भाई कालूराम ने बिल्डिंग ऑनर की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।