Kota में युवक ईयरफोन लगाकर पटरी पर लेटा, मौत

Kota में युवक ईयरफोन लगाकर पटरी पर लेटा, मौत
 
Kota में युवक ईयरफोन लगाकर पटरी पर लेटा, मौत

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा बारां रेलवे लाइन पर एक युवक कान में ईयर फोन लगाकर लेट गया। ट्रेन की चपेट में आने उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास सिमलिया थाना क्षेत्र की है। युवक सुनील (21) भांडाहेड़ा गांव का रहने वाला था। खेती व मजदूरी करता था।

सुनील  भांडाहेड़ा गांव का रहने वाला था। खेती व मजदूरी करता था। - Dainik Bhaskar

सिमलिया थाना ASI सीताराम ने बताया कि सुनील शाम को 7 बजे अपने घर से मामा के यहां देवपुरा जाने की कह कर निकला था। कोटा बारां रेलवे लाइन पर कल्याणपुरा फाटक के आगे रेलवे ट्रैक पर जाकर सो गया। उसने कान में ईयर फोन लगा रखे थे। ट्रेन की चपेट में आने उसकी मौत हो गई। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। सूचना पर मौके पर गए। डेड बॉडी के पास शराब का क्वाटर मिला है। परिजनों ने बताया कि सुनील हमेशा इयरफोन लगा कर गाने सुनता था। शराब पीने का आदी था। परिवार में किसी की बात नहीं मानता था। रात को भी मामा के यहां जाने की कहकर निकला था। परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कहासुनी व झगड़ा नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।