Ajmer में घर के बाहर से युवक का अपहरण, FIR दर्ज

Ajmer में घर के बाहर से युवक का अपहरण, FIR दर्ज
 
Ajmer में घर के बाहर से युवक का अपहरण, FIR दर्ज

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर उसे गलत काम करने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित के भाई ने तीन युवकों के खिलाफ रामगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार सोमलपुर निवासी युवक ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसका भाई घर से बाहर घूमने के लिए निकला था। इस दौरान गांव का निवासी उसे अपने साथ बाबा बादाम शाह की दरगाह के पास के इलाके में ले गया। वहां झाड़ियां में उसके को गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया। इस दौरान कुछ और युवक भी वहां पहुंच गए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे उसका वीडियो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी दी। तबीयत बिगड़ने पर उसे आरोपियों ने वापस छोड़ दिया। पीड़ित को परिवार के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। तीन आरोपियों के खिलाफ रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।