Nagaur मकराना में मोबाइल क्रेन पलटने से एक व्यक्ति की मौत
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर मकराना में खान पर पत्थर भरते समय मोबाइल क्रेन पलट गई। पास में खड़ा क्रेन मालिक उसके नीचे दब गया। दूसरी क्रेन से क्रेन हटाकर क्रेन मालिक को बाहर निकाला और मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कुम्हारी रेंज की मार्बल खान में मंगलवार देर शाम की है।थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जाखली निवासी गजेंद्र सिंह (55) पुत्र हनुमान सिंह मोबाइल क्रेन किराये पर देकर उससे पत्थर भरवाने का काम करता था। मंगलवार देर शाम को कुम्हारी रेंज की एक मार्बल खान पर वो ट्रक डंपर में पत्थर भरवा रहा था।
इस दौरान पत्थर भरते समय डंपर चालक ने बेतरतीब वाहन को चलाया, जिससे मोबाइल क्रेन को टक्कर लग गई और मोबाइल क्रेन से बंधा पत्थर फिसलकर गया। इस हादसे में मोबाइल क्रेन भी पलट गई। जिससे पास में खड़ा क्रेन का मालिक गजेंद्र सिंह क्रेन के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र सिंह (50) ने पुलिस को रिपोर्ट दी हैं। डंपर चालक पर लापरवाही से चलाते हुए मोबाइल क्रेन को टक्कर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।