Kota में विवाहित महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
कोटा न्यूज़ डेस्क, जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। विवाहिता ज्योति (28) कल्याणपुरा की रहने वाली थी। 20 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पीहर पक्ष ने पति के अफेयर से परेशान होना बताया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। विवाहिता के मौत के मामले में परिजनों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।
सिमलिया थाना एसआई सुरेश शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है। ज्योति के ससुर रात डेढ बजे करीब टॉयलेट करने उठे तो उन्हें गेट खुले नजर आए। देखा तो ज्योति कमरे में नहीं थी। उसे आसपास तलाशा। पुलिस को सूचना दी। कल्याणपुरा अंडर पास के पास रेलवे ट्रैक पर ज्योति का शव पड़ा था। बारां की तरफ से आ रही जोधपुर भोपाल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। ज्योति रात को कब निकली इस बारे में पता नहीं लगा।
ज्योति के भाई नरेंद्र ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि ज्योति के पति विकास का गांव की ही किसी लड़की के अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर 6 महीने झगड़ा हुआ था। समझाइश से मामला शांत हो गया था। ज्योति पति के अफेयर से तनाव में थी। ज्योति का पति संविदा पर नर्सिंगकर्मी लगा हुआ है। सुसाइड से एक दिन पहले ज्योति ने रीट एग्जाम का फाॅर्म भरा था। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। जांच के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे।