Churu घर में अकेली पाकर युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से रेप कर धोखे से गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। रविवार को नाबालिग ने अपनी मां व पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।मामले की जांच कर रही साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी 9वीं क्लास की छात्रा है। करीब चार महीने पहले उसके पेट में दर्द होने लगा। इस पर उसे डॉक्टर को दिखाकर नानी के यहां छोड़ दिया, लेकिन वह लगातार गुमसुम रहने लगी।
पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता को विश्रास में लेकर पूछने पर उसने बताया कि एक दिन वह घर में अकेली थी तो एक युवक ने उसका रेप किया। वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।