Jaipur में दिनदहाड़े बीच सड़क बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने तोड़ी चैन

Jaipur में दिनदहाड़े बीच सड़क बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने तोड़ी चैन
 
Jaipur में दिनदहाड़े बीच सड़क बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने तोड़ी चैन

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में बीच सड़क बुजुर्ग महिला के गले में सोने की चैन तोड़ दो बाइक सवार फरार हो गए। इस पर लोगों ने उनका पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन वे हाथ नहीं आए।घटना विद्याधर नगर थाना इलाके के जमना कॉलोनी के ढेहर का बालाजी के पास 30 सितंबर सुबह 9 बजे की है। घटना के बाद पीड़ित महिला ने बेटे को फोन पर बेटे को जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और थाने में मामला दर्ज करवाई।

प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

दर्शन कर लौट रही थी बुजुर्ग महिला

विद्याधर नगर थाने के एएसआई अर्जुन लाल ने बताया कि घटना थाना इलाके के जमना कॉलोनी ढेहर का बालाजी के पास की है। वृद्ध महिला कुसुम अग्रवाल (55) मंदिर से घर लौट रही थी। इसी दौरान पैदल चल कर एक युवक महिला के पीछे से आया और सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। महिला ने वारदात के बाद शोर मचाया तो कुछ लोगों ने बदमाशों का बाइक से पीछा भी किया लेकिन दोनों बदमाश मौके से भाग निकले। महिला ने घटना के संबंध में अपने बेटे देवाक अग्रवाल (23) को जानकारी दी। देवाक अग्रवाल अपनी मां को लेकर विद्याधर नगर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। महिला से स्नैचिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।