Nagaur देवराठी टोल पर 25 किलोमीटर क्षेत्र के वाहन चालकों से नहीं वसूला जाएगा टोल

Nagaur देवराठी टोल पर 25 किलोमीटर क्षेत्र के वाहन चालकों से नहीं वसूला जाएगा टोल
 
Nagaur देवराठी टोल पर 25 किलोमीटर क्षेत्र के वाहन चालकों से नहीं वसूला जाएगा टोल

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर  ग्राम देवराठी टोल पर रविवार को हुए प्रदर्शन के बाद टोल के 25 किलोमीटर के क्षेत्र को टोलमुक्त किया गया है। इस टोल के संबंध में कई बार शिकायतें मिलने पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी टोल प्लाजा पर पहुंचे।टोलकर्मियों से वार्ता कर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए टोल मुक्त कराया। साथ ही टोलकर्मियों के गणवेश में रहने व अन्य मांगों को लेकर सहमति बनी। जानकारी के अनुसार देवराठी ग्राम में बने टोल टैक्स पर टोलकर्मियों की ओर से आसपास के ग्रामीणों से भी टोल वसूला जा रहा था। इससे रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया ।

सूचना पर विधायक भाकर सहित प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर पहुंचकर टोल प्रशासन से वार्ता की। वार्ता के बाद टोल के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में रहन वाले वाहन चालकों से टोल वसूली नहीं करने, टोलकर्मियों के गणवेश में रहने सहित अन्य बिन्दुओं पर सहमति बनी। इस मौके पर आनन्द अबापा, चूनाराम ईन्द्रपुरा, चेनाराम मेघवाल, सुरेश कुमार, बेगाराम, अरूणसिंह कणवाई, दिनेश जोशी , हनुमान, मांगीलाल सारण सहित काफी लोग मौजूद रहे।