Sirohi आबादी क्षेत्र में दिन में भी भालुओं का मूवमेंट, लोगों में दहशत
सिरोही न्यूज़ डेस्क, सिरोही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आवासीय भवनों के इर्द गिर्द, सड़कों व बाजारों में भालुओं का दिन दहाड़े मूवमेंट जारी है। शुक्रवार सवेरे नक्की झील परिक्रमा पथ से अनादरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे चार भालू चहलकदमी करते हुए नजर आए। सवेरे अनादरा की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर भ्रमणकारी पर्यटक भ्रमण करते हुए वादियों को निहारने का आनंद ले रहे थे कि मिनिस्टर कॉटेज के अंतिम छोर पर झाड़ियों में दो भालू दिखाई दिए। थोड़ी देर उन्हें देखने के बाद सैलानी आगे बढ़े कि सडक़ के किनारे एक एनिकट के समीप चट्टान पर और दो भालू दिखाई दिए। जो धूप सेवन का आनंद लेने के साथ लालटेनिया की झाडिय़ों के फलों को खा रहे थे।
सड़क मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों ने भालुओं को देखने के साथ-साथ उनकी तस्वीरें खींचते हुए पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। कुछ देर के बाद भालू चट्टान से उतरकर सड़क मार्ग की ओर आने लगे। सड़क मार्ग पर पहुंचने के बाद भालू सड़क को पार करते हुए मार्ग के दूसरी ओर के एनिकट से होते हुए अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले पानी के नाले के किनारे धीरे-धीरे चहलकदमी करते हुए सीवरेज वाले टैंक की झाड़ियों की तरफ चले गए। इसी तरह आए दिन पैंथर्स का दिखाई देना जहां वन्यजीव प्रेमियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं हिंसक वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र के आस पास विचरण करने से आमजन में भय बना रहता है।