Nagaur बड़ी उम्मीद के साथ 22 केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने दी CET परीक्षा
Nagaur बड़ी उम्मीद के साथ 22 केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने दी CET परीक्षा
Sep 28, 2024, 13:41 IST
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर चेहरे पर उमीद, थकन का कोई नामोनिशान नहीं। दूर के सफर के बाद भी पूरी तरह तरोताजा दिखे युवा। शुक्रवार को नागौर शहर में युवाओं की भीड़ थी। मौका था राजस्थान सीईटी (सेट) ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का। बसों में भारी भीड़ तो कहीं पैदल मुकाम तक पहुंचने की कोशिश। जगह-जगह तैनात पुलिस।
अभ्यर्थियों की लबी कतार ही नहीं, उनकी खाना-तलाशी का बड़ा काम। यह परीक्षा दो पारियों में हुई। जल्द सुबह से होटल-ढाबों पर बैठे अभ्यर्थियों के परिजन बातों में मशगूल दिखे। नागौर में इसके लिए 22 परीक्षा केन्द्र थे। दो अलग-अलग पारियों में हुई परीक्षा बिना किसी व्यवधान के खत्म हो गई। देर रात घर लौटते अभ्यर्थियों की स्टेशन-बस स्टैण्ड व चौराहों पर भीड़ नजर आई।