Nagaur फायरिंग की घटना को लेकर कुचेरा पुलिस थाने का घेराव

Nagaur फायरिंग की घटना को लेकर कुचेरा पुलिस थाने का घेराव
 
Nagaur फायरिंग की घटना को लेकर कुचेरा पुलिस थाने का घेराव
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर थाना क्षेत्र के लुणसरा मार्ग सोमवार देर रात जा रहे एक डम्पर पर फायरिंग कर अवैध वसूली करने तथा चालक के साथ मारपीट कर 9 हजार रुपए लूटने के मामले में मंगलवार को ग्रामीणों व खानधारकों ने कुचेरा पुलिस थाने का घेराव कर रोष जताया। घटना को लेकर खानधारक रात को ही पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। इस संबंध में पुलिस ने अवैध वसूली, डम्पर पर फायरिंग का मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी तहसील के जाज गांव निवासी रामजीलाल गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने साथी नवलगढ़ तहसील के बसावा निवासी राकेश पुत्र मनोहरलाल जाट के साथ डम्पर वाहन लेकर जा रहा था। लुणसरा रोड़ पर पीछे से तीन चार वाहनों में आए करीब तीन दर्जन लोग पिस्टल, लाठी, सरिये लेकर उतरे और उन पर फायर किया। गोली डम्पर के कांच पर लगी। उसके बाद बदमाशों ने दो हवाई फायर किए। उनके साथ मारपीट कर 9 हजार रुपए लूट ले गए।रामजीलाल ने रिपोर्ट में खेण निवासी पोकरराम ईनाणियां, अर्जुनपुरा निवासी सम्पत बसवाना व ईनाणा निवासी कालूराम सहित करीब तीन दर्जन बाहरी लोगों पर अवैध वसूली करने सहित मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है।

पुलिस थाने का घेराव कर जताया आक्रोश

मामले को लेकर कुचेरा सहित फिरोजपुरा, जुंजाला, खेड़ा नारनौलिया, पातेली, गोतेड़ी आदि गांवों के ग्रामीणों व खानधारकों ने मंगलवार सुबह कुचेरा पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान जुंझाला माइंस एसोसिएशन के अध्यक्ष भूराराम भाकर, जयकिशन भाकर, श्रीपाल भाकर, महेन्द्र डुकिया, भगतीराम मारुका, दीपक, श्रवण लामरोड़, रामेश्वर सेवदा, गूठाराम डुकिया, दामूराम छरंग आदि ने थानाधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया। कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, रूपाथल सरपंच श्यामसुन्दर बिडियासर, अर्जुन महेरिय ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। थानाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि फायरिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। लूट के दूसरे परिवाद को जांच में रखा है, आरोप साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी।