Nagaur दो घंटे में हाउसिंग बोर्ड की 27 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई

Nagaur दो घंटे में हाउसिंग बोर्ड की 27 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई
 
Nagaur दो घंटे में हाउसिंग बोर्ड की 27 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर शहर के ताऊसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की 27 बीघा जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस व प्रशासन के सहयोग से बोर्ड के अधिकारियों ने दो घंटे में हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा, लेकिन कब्जा करने वालों में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा, इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी हो गई।कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी मशीन की मदद से खाई को वापस पाटा गया तथा रोपी गई पट्टियों को उखाड़कर कर नगर परिषद की टीम ने जब्त कर लिया। कार्रवाई पूरी होने के बाद बोर्ड के अधिकारियों ने हाथों-हाथ 9 सूचना बोर्ड मंगवाकर 27 बीघा जमीन में जगह-जगह लगवाए तथा पेंटर को मौके पर बुलाकर हाउसिंग की सपत्ति होने की सूचना भी लिखवाई।

गौरतलब है कि ताऊसर रोड पर 27 बीघा जमीन पर 188 मकान बनाकर देने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने गत मार्च व अप्रेल माह में आवेदन मांगे थे। इसके लिए करीब 1300 से अधिक ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। हाउसिंग बोर्ड आगे की कार्रवाई करता उससे पहले गत सप्ताह कुछ लोगों ने इस जमीन के चारों तरफ खाई खोदकर तारबंदी करवा दी। इस संबंध में  ‘जिस जमीन पर मकान देने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने मांगे आवेदन, उसी पर कर दी तारबंदी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर जिमेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर रविवार को मुयमंत्री सहित यूडीएच मंत्री व मुय सचिव को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने व भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उसके बाद हरकत में आए मंडल के उच्च अधिकारियों ने सोमवार को नागौर पहुंचकर जिला कलक्टर से मुलाकात की। लबी चर्चा के बाद दोपहर बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई।