Nagaur मुख्य आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बब्लू घोसी पुलिस रिमांड पर

Nagaur मुख्य आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बब्लू घोसी पुलिस रिमांड पर
 
Nagaur मुख्य आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बब्लू घोसी पुलिस रिमांड पर

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर अनैतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर नाबालिग छात्र यश की हत्या करने के आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी के आधा दर्जन साथियों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें तीन दिन के रिमाण्ड पर सौंपा है। मृतक के साथी ने इन सभी के खिलाफ अश्लील फिल्में दिखाने के साथ अनैतिक संबंध बनाने के प्रयास का मामला बुधवार को कोतवाली थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद पोक्सो एक्ट में इन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी रसूल मोहम्मद उर्फ बबलू घोसी पहले से ही पुलिस अभिरक्षा में है।

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि यश के साथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रताप सागर की पाल निवासी महेंद्र नायक (23) , शीतला माता मंदिर के पीछे रहने वाले कुशाल नायक (33), दिल्ली दरवाजा निवासी मनोहरलाल नायक (29) , निखिल सैनी उर्फ सुदीप भाटी उर्फ नीकू माली (30), नकाश गेट निवासी इमरतलाल मेघवाल (50) और इमामनूर की दरगाह के पास, दिल्ली दरवाजा निवासी सुनील नायक (25) को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों के मोबाइल बरामद करने के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में एक पुलिसकर्मी का बेटा महेंद्र चारण अभी फरार है। गौरतलब है कि यश की हत्या के बाद बबलू घोसी व उसके अन्य साथियों के गिरोह के रूप में अनैतिक संबंध बनाने की बात सामने आई थी। मृतक यश के पिता पुखराज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तार व सहायता राशि अविलंब देने की मांग की है।