Nagaur वाहन व उपकरण किराये पर लेकर मालिक को थमा दिया फर्जी चेक

Nagaur वाहन व उपकरण किराये पर लेकर मालिक को थमा दिया फर्जी चेक
 
Nagaur वाहन व उपकरण किराये पर लेकर मालिक को थमा दिया फर्जी चेक

नागौर न्यूज़ डेस्क,  नागौर बिजली पोल लगाने के लिए वाहन और उपकरण किराए पर लेकर भुगतान के नाम पर फर्जी चैक थमाने के संबंध में मंगलवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी सुनिल चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास विद्युत पोल लगाने, लाने व ले जाने के लिए स्वयं का ट्रैक्टर व उपकरण है, जो किराये पर देता है। 13 मई 2024 को सथेरण निवासी संजय बिश्नोई उनसे 91,500 रुपए प्रतिमाह पर 15 मई से 15 जून तक के लिए ट्रैक्टर व उपकरण किराये पर ले गया था।

इसकी सादे पेपर पर शर्तों का उल्लेख किया। प्रार्थी ने बताया कि संजय की नीयत शुरू से ही खराब थी और ट्रैक्टर-उपकरण ले जाते समय एडवांस राशि की मांग करने के बावजूद नहीं दी। जब 15 मई से 5 जून तक उक्त वाहन व उपकरणों का उपयोग कर वापस लौटाने आया। तब प्रार्थी द्वारा राशि की मांग की गई तो संजय ने उन्हें फर्जी हस्ताक्षर किए चैक थमा दिया। प्रार्थी ने जब चैक को बैंक में लगाया तो खाता ब्लॉक पाया गया और चैक पर हस्ताक्षर भी रणवीर नाम के व्यक्ति के नाम किए हुए मिले। प्रार्थी ने जब बकाया राशि की मांग की तो संजय ने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।