Jalore न्यायालयों में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में शनिवार को जिले के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालयों, उपभोक्ता मंच, राजस्व न्यायालयों के लिए कुल 9 बैंचेंज का गठन किया गया है। इन बैंचेंज के द्वारा राजीनामा की भावना से प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद ने बताया कि जिला मुयालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून की अध्यक्षता में, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या गोदारा की अध्यक्षता में एवं प्री लिटिगेशन राजस्व प्रकरणों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है। आहोर में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर चौहान की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है।
इसी प्रकार तालुका मुयालय भीनमाल मे अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र साहू एवं अतिरिक्त मुय न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार टांक की अध्यक्षता में बैंचेंज का गठन किया गया। तालुका मुयालय सांचौर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित व एसीजेएम श्याम सुंदर की अध्यक्षता में बैंचेज का गठन किया गया है। इसी प्रकार रानीवाड़ा में न्यायिक मजिस्ट्रेट शालिनी चौधरी की अध्यक्षता में बैंचेज गठित की गई है। राजस्व प्रकरणों को गठित बैंच में जालोर व सायला की बैंच में जालोर उपखंड अधिकारी मनोज को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार आहोर में सायला उपखंड अधिकारी सूरजभान, भीनमाल बागोडा व जसवंतपुरा में तहसीलदार रामलाल मीना, सांचौर व चितलवाना के लिए उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार एवं रानीवाडा के लिए तहसीलदार रामलाल को सदस्य बनाया गया है।