Sikar डाबला, पाटन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

Sikar डाबला, पाटन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित
 
Sikar डाबला, पाटन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

सीकर न्यूज़ डेस्क, पाटन क्षेत्र के डाबला और जीलो के राजकीय स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुलिस टीम ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं व दोपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाली सवारी को भी हेलमेट लगाना चाहिए। इसके अलावा लाल बत्ती पर वाहन को रोकें व सड़क पर सदैव बांई और चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।


सड़क पर दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना करें सङक पर घायल की हर संभव मदद करें। सड़क पर दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर सरकार द्वारा राशि व प्रशांत पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस दौरान प्रिंसिपल झाबरमल यादव हवा सिंह यादव, सुभाष चंद्र गोरिल सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।