Udaipur मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में पहली बार नवरात्रि महा महोत्सव का आयोजन

Udaipur मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में पहली बार नवरात्रि महा महोत्सव का आयोजन
 
Udaipur मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में पहली बार नवरात्रि महा महोत्सव का आयोजन

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर/पाणुंद| मेवाड़ और मेवल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माता मंदिर में इस बार शारदीय नवरात्रि बेहद खास रहेंगे। यहां पहली बार नवरात्रि महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें घट स्थापना, विशाल शतचंडी महायज्ञ के साथ ही लोकार्पण, शिलान्यास, महाआरती, महाप्रसादी सहित कई आयोजन होंगे।‌ ईडाणा माता ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों पूर्व शुरू कर दी गई थीं, जो अब अंतिम चरण में हैं।

Navratri 2020; Interesting Facts, History of Rajasthan Udaipur Idana Mata  Temple | उदयपुर का ईडाणा माता मंदिर: देवी खुद करती हैं अग्नि स्नान; मान्यता  है इसे देखने वाले की मुराद ...

ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर उदयपुर संभाग के सभी जिलों चित्तौड़गढ़, सलूंबर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा में निमंत्रण और पत्रक बांटे जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक समेत अन्य कई मेहमान शिरकत करेंगे। ट्रस्ट सचिव अंबालाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा। पहले दिन सुबह 8:15 बजे घट स्थापना होगी।इसी दिन माताजी को चांदी की नई आंगी धारण कराई जाएगी। इसके बाद शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत होगी। उसी दिन यहां प्रथम चरण के दर्शन दीर्घा का लोकार्पण और माताजी चौक में नवीन शेर की स्थापना की जाएगी। इसके बाद दर्शक मंडप, दर्शन दीर्घा विस्तार (द्वितीय चरण), माता का मंडप आदि का शिलान्यास किया जाएगा।