Sirohi आबूरोड शहर में नहीं पार्किंग स्थल, लड़खड़ा रही व्यवस्था
बहुमंजिला भवनों में नहीं पार्किंग, पालिका की अनदेखी
शहर में बहुमंजिला भवन बनते जा रहे हैं, लेकिन अधिकांश भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं है। इन भवनों में दुकानें व होटलें संचालित हैं। दुकानदार व यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। कई जगह तो सड़क के दोनों तरफ वाहन कतार में खड़े देखे जा सकते हैं। नियम विरुद्ध वाहनों की पार्किंग के कारण रोजाना शहर में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। जबकि नगरपालिका इस तरफ ध्यान नहीं दे रही।शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए दो-तीन जगह देखी है। सर्वे के लिए उदयपुर की एक फर्म को बुलाया है। कॉमर्शियल पार्किंग की योजना है। शहर के सदर बाजार क्षेत्र में कुछ ऐसी गलियां हैं, जहां रात में बड़ी संया में दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से एक दुपहिया वाहन निकलने की जगह भी नहीं बचती। ऐसे में लोगों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ता है।