Sirohi आबूरोड शहर में नहीं पार्किंग स्थल, लड़खड़ा रही व्यवस्था

Sirohi आबूरोड शहर में नहीं पार्किंग स्थल, लड़खड़ा रही व्यवस्था
 
Sirohi आबूरोड शहर में नहीं पार्किंग स्थल, लड़खड़ा रही व्यवस्था
सिरोह न्यूज़ डेस्क, दिनोंदिन शहर की आबादी बढ़ने से वाहनों की संया में इजाफा होता जा रहा है, जबकि वाहनों को खड़ा करने के लिए शहर में एक भी सार्वजनिक पार्किंग स्थल नहीं है। पार्किंग स्थल के अभाव में शहर में मुय बाजार से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कें पार्किंग स्थल बनी हुई है। सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल व बेतरतीब खड़े रहने से सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है। कई जगह तो हालात यह कि वाहन तो दूर, पैदल यात्रियों का आवागमन भी मुश्किल होता जा रहा है। कभी आमने-सामने चौपहिया वाहन आ जाए तो जाम लग जाता है। यह हालत शहर में एक भी सार्वजनिक वाहन पार्किंग स्थल सुविधा नहीं होने से बने हैं। रेलवे का अपना पार्किंग स्थल है, जहां शुल्क पर सीमित स्थान पर वाहन खड़े किए जा सकते हैं। अगर नगरपालिका प्रशासन शहर में दो तीन पार्किंग स्थल का निर्माण करवा दें तो यातायात व्यवस्था तो सुचारू होगी ही, दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

बहुमंजिला भवनों में नहीं पार्किंग, पालिका की अनदेखी

शहर में बहुमंजिला भवन बनते जा रहे हैं, लेकिन अधिकांश भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं है। इन भवनों में दुकानें व होटलें संचालित हैं। दुकानदार व यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। कई जगह तो सड़क के दोनों तरफ वाहन कतार में खड़े देखे जा सकते हैं। नियम विरुद्ध वाहनों की पार्किंग के कारण रोजाना शहर में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है। जबकि नगरपालिका इस तरफ ध्यान नहीं दे रही।शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए दो-तीन जगह देखी है। सर्वे के लिए उदयपुर की एक फर्म को बुलाया है। कॉमर्शियल पार्किंग की योजना है। शहर के सदर बाजार क्षेत्र में कुछ ऐसी गलियां हैं, जहां रात में बड़ी संया में दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं। इस वजह से एक दुपहिया वाहन निकलने की जगह भी नहीं बचती। ऐसे में लोगों को दूसरे रास्ते से निकलना पड़ता है।