Pratapgarh कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को नोटिस दिया गया

Pratapgarh कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को नोटिस दिया गया
 
Pratapgarh कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को नोटिस दिया गया
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, ब्लॉक स्तरीय समीक्षा में मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज डॉ जीवराज मीणा ने काम नहीं करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। सीएमएचओ शनिवार को पीपलखूंट उपखण्ड की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहें थे। समीक्षा के दौरान टीकाकरण और चार एनएनसी में कई केंद्रों की रिपोर्ट मूल्यांकन पैमाने के नीचे थी। सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने कहा कि पीपलखूंट ब्लॉक को भारत सरकार द्वारा आशावान्वित खण्ड की श्रेणी में चुना है। अत: भारत सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर कई पैमाने पर यहां चिकित्सा सेवाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है लेकिन समीक्षा बैठक के दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के काम आशाके अनुरूप नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने सभी जिमेदार अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए।

मौसममी बीमारियों से निपटने के की जा रही विभिन्न गतिविधियां

डॉ जीवराज ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है। जिले में रूक रूक कर चल रही बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया के केसेज में बढ़ोतरीहो रही है। ऐसे में महिला कार्यकर्ताओं को घर घर सघन सर्वे करने, जलभराव वाले क्षेत्रों में एमएलओ को डालने एवं बड़े जल स्रोतों में गबुशिया मछली को छोड़ने के साथ ही एंटी लार्वाल एक्टीविटी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि पीपलखूंट क्षेत्र मलेरिया और डेंगू केसेज में कमी के लिए घर घर सर्वे और प्रचार प्रसार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, आरबीएसके, मां बाउचर, पीसीपीएनडीटी, टेलीमानस, अंधता निवारण के साथ कई राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खण्ड मुय चिकित्साधिकारी डॉ गोपाल मीणा, पीपलखूंट सीएचसी इंजार्च डॉ अंकित अग्रवाल के साथ खण्ड के सभी सेक्टर लेवल मेडिकल ऑफिसर और एनएचएम के कर्मी मौजूद थे।