Pratapgarh कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को नोटिस दिया गया
मौसममी बीमारियों से निपटने के की जा रही विभिन्न गतिविधियां
डॉ जीवराज ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है। जिले में रूक रूक कर चल रही बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया के केसेज में बढ़ोतरीहो रही है। ऐसे में महिला कार्यकर्ताओं को घर घर सघन सर्वे करने, जलभराव वाले क्षेत्रों में एमएलओ को डालने एवं बड़े जल स्रोतों में गबुशिया मछली को छोड़ने के साथ ही एंटी लार्वाल एक्टीविटी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि पीपलखूंट क्षेत्र मलेरिया और डेंगू केसेज में कमी के लिए घर घर सर्वे और प्रचार प्रसार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीडी कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, आरबीएसके, मां बाउचर, पीसीपीएनडीटी, टेलीमानस, अंधता निवारण के साथ कई राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खण्ड मुय चिकित्साधिकारी डॉ गोपाल मीणा, पीपलखूंट सीएचसी इंजार्च डॉ अंकित अग्रवाल के साथ खण्ड के सभी सेक्टर लेवल मेडिकल ऑफिसर और एनएचएम के कर्मी मौजूद थे।