Bhilwara धनतेरस पर महिलाओं ने मिट्टी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की
Bhilwara धनतेरस पर महिलाओं ने मिट्टी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की
Oct 29, 2024, 23:20 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत आज मंगलवार को धनतेरस से हुई। भीलवाड़ा में सुबह सवेरे महिलाओं ने पीली मिट्टी से घर के बाहर दीपक जलाने के स्थान पर लिपाई की घर-आंगन व प्रतिष्ठानों में सुख समृद्धि के लिए मिट्टी के दीपक जलाए गए।
धनतेरस के दिन लोग घर में चांदी के सिक्के और बर्तन लाते हैं. लेकिन मेवाड़ में धनतेरस के दिन कुछ अलग ही परंपरा नजर आती है. भीलवाड़ा में महिलाएं सूर्य उदय होने से पहले खाली बर्तन लेकर घर से निकलती हैं और मिट्टी की पूजा कर पीले सोने के रूप में अपने साथ मिट्टी ले आती हैं।
मान्यता है की धनतेरस के पर्व मिट्टी का पूजन करने और घर लाने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती है।
पौराणिक काल में मिट्टी से अपने घर को बनाया जाता था. और उसे दौर में पीली मिट्टी से अपने घर का शुद्धिकरण किया जाता था ऐसे में कहा जाता है कि पीली मिट्टी में लक्ष्मी मां विराजित होती है यह परंपरा कई सदियों से चली आ रही है।