Dausa बांदीकुई में राजकीय कॉलेज की जमीन अस्पताल को देने का विरोध

Dausa बांदीकुई में राजकीय कॉलेज की जमीन अस्पताल को देने का विरोध
 
Dausa बांदीकुई में राजकीय कॉलेज की जमीन अस्पताल को देने का विरोध

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय कॉलेज की जमीन में से उप जिला अस्पताल के लिए जमीन देने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रोष जताया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

छात्रों ने बताया कि राजेश पायलट पीजी कॉलेज की जमीन में से उपजिला अस्पताल के लिए जमीन देने की कार्रवाई चल रही है। यह गलत है। उन्होंने बताया कि उपजिला अस्पताल के लिए पहले ही अलवर - सिकंदरा मेगा हाइवे पर बाइपास पर जमीन अलॉट हो चुकी है। जहां काम भी चल रहा है। इसके बाद भी कॉलेज की जमीन में से अस्पताल के लिए जमीन अलॉट करवाना गलत है। इस दौरान छात्रों ने पहले कॉलेज में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और जमीन अलॉट करने की कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज में से जमीन अलॉट की गई तो छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। इस दौरान माही चौधरी, हरिओम सोड़ाला, नितिन गुर्जर, विशाल चेची, कमल गुर्जर, राहुल माल, संतोष गुर्जर, सचिन बासडा, नरेंद्र बैंसला समेत अन्य मौजूद रहे।