'हमारा पक्ष सुना जाए ' व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ के पक्ष ने हाईकोर्ट में दाख‍िल हुई केव‍िएट

'हमारा पक्ष सुना जाए ' विश्वराज सिंह मेवाड़ के पक्ष ने हाईकोर्ट में दाखिल हुई केविएट
 
'हमारा पक्ष सुना जाए ' व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ के पक्ष ने हाईकोर्ट में दाख‍िल हुई केव‍िएट

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, व‍िश्‍वराज स‍िंह के समर्थकों ने हाईकोर्ट में केव‍िएट दाख‍िल क‍िया है. उन्होंने कहा क‍ि हमारा पक्ष सुना जाए. व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ के वकील नरेंद्र स‍िंह कछवाह ने बताया क‍ि प्रशासन ने जो नोटि‍स लगाया है, अगर व‍िपक्ष इसके व‍िरोध में उस पर याच‍िका दायर करता है, और इस पर सुनावाई होगी तो हमें भी सुना जाए. आज (27 नवंबर) व‍िश्‍वराज स‍िंह एकल‍िंगनाथजी मंद‍िर कैलाशपुरी दर्शन करने जाएंगे. इसके पहले मंगलवार (26 नवंबर) देर रात प्रशासन ने व‍िवाद‍ित जगह को अपने अधि‍कार क्षेत्र में ले ल‍िया. 

व‍िश्‍वराज स‍िंंह एकलि‍ंंगनाथजी दर्शन करने जाएंगे   

व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ का बयान सामने आया क‍ि वह झगड़ा नहीं चाहते हैं, इसल‍िए धूणी दर्शन करने नहीं जाएंगे. बुधवार को एकल‍िंगनाथजी का दर्शन करने के ल‍िए कैलाशपुरी जाएंगे. हालांकि, मेवाड़ क्षत्र‍िय महासभा के अध्‍यक्ष बालूस‍िंह कानावत का कहना है क‍ि परंपरा के अनुसार पहले धूणी के ही दर्शन होंगे. इसके बाद ही एकल‍िंगनाथ के दर्शन किए जाएंगे. 

धूणी माता का दर्शन करने की है परंपरा 

स‍िटी पैलेस में धूणी माता का मंद‍िर है. मेवाड़ राजघराने की कुलदेवी हैं. यह अरव‍िंद स‍िंह मेवाड़ के न‍ियंत्रण में आता है, जो व‍िश्‍वराज स‍िंह के चाचा हैं. मेवाड़ राजघराने की परंपरा रही है क‍ि कोई भी शुभ काम करने से पहले वह धूणी माता का दर्शन करते हैं. अगर क‍िसी सदस्‍य का राजतिलक होता है धूणी माता का दर्शन करते हैं.

व‍िश्‍वराज स‍िंंह को धूणी दर्शन से रोका    

सोमवार (26 नवंबर) को व‍िश्‍वाराज स‍िंह मेवाड़ का च‍ित्‍तौड़गढ़ में राजत‍िलक की रस्‍म हुई. परंपरा को न‍िभाने के ल‍िए उदयपुर स‍िटी पैलेस धूणी माता का दर्शन करने पहुंचे तो उनके चाचा अरविंद स‍िंह मेवाड़ ने प्रवेश से रोक द‍िया. धूणी माता मंद‍िर ट्रस्‍ट में शामि‍ल है, और ट्रस्‍ट अरव‍िंद स‍िंह के न‍ियंत्रण में है.